News
मोबाइल पर खेलते हुआ मासूम बच्चा छत से गिरा,मौत
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्चा छत पर मोबाइल पर खेलते समय नीचे गिर गया। जिससे मासूम की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मुंशी नगर धोबी घाट निवासी शाहनवाज मजदूरी करने का कार्य करता है। शनिवार रात शहनवाज की पत्नी अपने 6 साल के बच्चे अजहर को लेकर पड़ोस में ही रहने वाली बहन के घर खाना बनाने गई “थी। अजहर घर की छत पर मोबाईल देख रहा था और मां खाना बनाने में व्यस्त थी इस दौरान बच्चा मोबाईल में इतना खो गया कि अचानक बच्चा छत से नीचे सड़क पर गिर गया जिससे वह लहूलुहान हो गया। आनन फानन में लोगो ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
9 Comments