News
मोबाइल चोर गिरफ्तार, मंहगा मोबाइल बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221013-WA0048_resize_93-225x300.jpg?resize=225%2C300&ssl=1)
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर चोरी का मंहगा मोबाइल बरामद किया हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिन् पुंडीर ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने गढ़ अल्लाबक्शपुर रोड से एक मोबाइल चोर शोभित निवासी मौ० आदर्श नगर ,गढ़ को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल फोन रेडमी नोट 07 प्रो बरामद किया है।
6 Comments