News
मोटरसाईकिल में लगी आग,जलकर हुई खाक

पिलखुवा – पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी संदीप की मोटरसाइकिल घर पर खड़ी थी। शाम के समय ऊपर से जा रहे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। बिजली के तारों से निकली चिंगारी मोटरसाइकिल पर जा गिरी और मोटरसाइकिल में आग लग गई। मोटरसाइकिल में आग लगते ही आसपास के लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मोटरसाइकिल काफी हद तक जल चुकी थी। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।