मेरा जूता है जापानी …………..फिल्म निर्माता,गीतकार व कवि का 58वॉ स्मृति दिवस मनाया
मेरा जूता है जापानी …………..फिल्म निर्माता,गीतकार व कवि का 58वॉ स्मृति दिवस मनाया
,हापुड़ ।
गीतकार,कवि और फिल्म निर्माता शैलेन्द्र का 58 वा स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.श्याम कुमार ने शैलेन्द्र के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि शैलेन्द्र एक महान गीतकार कवि और फिल्म निर्माता और स्वाभिमानी व्यक्ति थे। उनके गीतों की लाइन एक आम व्यक्ति की दिल से निकलने वाली आवाज थी,आज भी उनके गीत सदाबहार हैं। उन्होंने अनेकों गीत लिखे जैसे-
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है….
दोस्त दोस्त ना रहा …
मेरा जूता है जापानी …
आदि सैकड़ों गीत लिखे ।
कार्यक्रम में बीड़ी संगम,गंगा राम रूसो,रामरतन बौद्ध,दिनेश प्रधान,सचिन केन,नय्यर,अमिंद्र ने उनके गीत गा कर गीतकार शैलेन्द्र को अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन हीरा लाल जी ने किया कार्यक्रम व्यवस्थापक असि0 प्रोफेसर,आर्टिस्ट ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।