मुम्बई में कोरोना पोजेटिव हुआ हापुड़ निवासी, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 19
हापुड़। मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हापुड़ निवासी मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों के सैंपल भी जुटाए गए हैं। मंगलवार को चार मरीज जांच के बाद स्वस्थ घोषित कर दिए गए, अब सक्रिय मरीजों की संख्या 19 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ की लैब में 600 सैंपल की जांच में मंगलवार को कोई पॉजिटिव नहीं आया। लेकिन इलाज के लिए मुंबई में भर्ती एक मरीज की जांच कोरोना पॉजिटिव आयी है।
होम आइसोलेशन में भर्ती चार मरीजों की सात दिन बाद फिर से जांच करायी गई, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनका होम आइसोलेशन समाप्त कर दिया गया। अब जिले में सिर्फ 19 मरीज सक्रिय हैं, जिसमें एक मरीज मेरठ में भर्ती है और दूसरा मुंबई में, 17 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। जिनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
4 Comments