मुदित इन्डस्ट्रीज के बाहर गाय नालें में गिरी,रेस्क्यू कर बचाया
October 9, 2022
13 450 Less than a minute
हापुड़। दिल्ली रोड़ स्थित मुदित इन्डस्ट्रीज के बाहर गाय नालें में गिर गई। रेस्क्यू कर गाय को बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक गाय मुदित इन्डस्ट्रीज के पास नालें में गिरी हुई थी।
श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष व हापुड स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज एशोसियेशन चेयरमेन पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल (चौबे जी) ने बताया कि एक गाय जो लम्बी ग्रस्त है वह आपकी फैक्ट्री मुदित इन्डस्ट्रीज के बाहर नाले में पडी है। उन्होंने तुरन्त वहां पहुंचकर क्रेन मंगवाकर रेस्कयू कर गाय की जान बचाई।
हापुड़। हापुड़ शहर के समाजसेवी व कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने एक बार फिर नाले में गिरी गाय को बाहर निकालकर इंसानियत का संदेश दिया हैं। विक्की शर्मा ने बताया हैं कि उनके पास गौशाला के प्रधान मनोज अग्रवाल जी का फोन आया था। उन्होंने रेलवे रोड स्थित विष्णु प्लाजा…
हापुड़ (अनूप सिन्हा)। थाना कपूरपुर क्षेत्र में गहरें कुएं में गिरी एक नील गाय को थाना प्रभारी ने रेस्कयू कर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार रविवार को थाना कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा के जंगल में एक नीलगाय गहरे कुएं में गिरकर बहुत बुरी तरह फंसी गई ,…
हादसों का शिकार हो रहे गौवंशो के लिए ठहराया नगरपालिका और प्रशासन को जिम्मेदार. नगरपालिका और प्रशासन की अनदेखी के कारण गौवंश हो रहे है बार बार हादसे का शिकार -- विक्की शर्मा. हापुड़। शनिवार को मोहल्ला रामगंज में एफसीआई की खुली खत्ती में एक गौवंश गिर गया। जिसकी सूचना…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
13 Comments