मिशन शक्ति अभियान बना मजाक: मनचले की शिकायत लेकर पहुंची महिला से कांस्टेबल पर बतनमीजी करने का आरोप
मिशन शक्ति अभियान बना मजाक: मनचले की शिकायत लेकर पहुंची महिला से कांस्टेबल पर बतनमीजी करने का आरोप
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में
मिशन शक्ति अभियान का मजाक बनाते हुए एक मनचले ई-रिक्शा चालक की शिकायत लेकर पहुंची महिला से कांस्टेबल पर बतनमीजी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की हैं।
पिलखुवा के पबला रोड़ निवासी दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी निवासी महिला नोएडा स्थित कंपनी में नोकरी करती है रोजाना यहीं से आती-जाती है। महिला ने बताया कि बृहस्पतिवार की देरशाम जीएस रेलवे फाटक से ई-रिक्शा में बैठकर कॉलोनी आ रही थी, आरोप है कि रास्ते में चालक ने अभद्रता करते अश्लील बातें करने लगा। जिस पर जिस पर पीड़िता ने पुलिस चौकी से संपर्क किया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंचने की बजाय पीड़िता से फोन पर अभद्रता की।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच की जायेगी, दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई की जायेगी।