मारपीट का आरोप, केस दर्ज
हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित गांव निवासी युवक ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि उसके ताऊ व उसके पुत्रों ने उसके तथा उसके माता-पिता के साथ मारपीट की है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरी निवासी शिवम ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है कि उसके पिता प्रेमपाल एवं माता उषा के साथ उसके ही ताऊ सतीश, उनके बेटे विनोद,राहुल, प्रेमराज, जगदीश एवं गौरव ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। उसने बताया कि चारों आरोपी मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सतीश, विनोद, राहुल, गौरव, प्रेमराज व जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिये गये है।
9 Comments