मामूली विवाद में पति ने पत्नी की कैंची घों पकर की हत्या, डायल-112 बुलाकर स्वंय हुआ अरेस्ट
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक पति ने मामूली विवाद होनें पर अपनी पत्नी की कैंची घोंपकर हत्या कर दी और फिर डायल -112 पर फोन कर खुद को पुलिस के हवालें कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव पटना मुरादपुर निवासी इदरीश मजदूरी करता था। एक साल पहले सुमैया (22) से निकाह हुआ था।
गुरुवार शाम मामूली विवाद को लेकर पति पत्नी का झगड़ा हो गया था,जिसे इदरीश के बड़े भाई ने सुलझाकर इदरीश को बाहर भेज दिया था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि इदरीश ने विवाद होनें के बाद गुस्सें में आकर अपनी पत्नी सुमैया के पेट पर कैचीं से वार कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद इदरीश ने पुलिस की डायल -112 पर फोन कर स्वंय को गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने.हत्या में प्रयुक्त कैंची भी बरामद कर ली। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
6 Comments