fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

मामी की जगह बोर्ड परीक्षा देने हापुड़ से गई छात्रा पकड़ी

हापुड़ ।यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में जिले में पहले ही दिन एक छात्रा अपनी मामी की परीक्षा देते पकड़ी गई। छात्रा ने प्रवेश पत्र में लगे फोटो से छेड़छाड़ कर केन्द्र में प्रवेश तो पा लिया, मगर जब उपस्थिति पंजिका से फोटो का मिलान किया गया तो वह पकड़ में आ गई। आंतरिक सचल दल की सदस्य पूजा शर्मा ने छात्रा और उसकी मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गुरुवार को खुर्जा के महादेवी अयोध्या नाथ कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा हाईस्कूल हिंदी विषय का पेपर देने के लिए आई थी। कक्ष निरीक्षकों ने जब छात्रा का प्रवेश पत्र देखा तो उसमें फोटो काफी धुंधला और संदिग्ध लगा, इसके बाद तुरंत केन्द्र व्यवस्थापक ने बोर्ड से मिली छात्रों की उपस्थिति पंजिका से जब छात्रा का फोटो मिलान किया तो उसमें किसी ओर का फोटो था और जानकारियां भी भिन्न-भिन्न थीं। छात्रा से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपनी मामी की परीक्षा देने के लिए आई थी।
धमरावली की है मामी
पकड़ी छात्रा हापुड़ के धौलाना की निवासी है और उसकी मामी बुलंदशहर के गांव धमरावली की रहने वाली है। भारत पब्लिक स्कूल मंुडाखेड़ा से छात्रा की मामी ने फार्म भरा था। किसी भर्ती के लिए मामी को आवेदन करना था।
मामी की जगह परीक्षा देते हुए खुर्जा में एक छात्रा पकड़ी गई है। उत्तर पुस्तिका को सीज कर बोर्ड को भेजा जा रहा है। प्रकरण में छात्रा और उसकी मामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। – शिवकुमार ओझा, डीआईओएस

Radhey Krishna Caters
Show More

8 Comments

  1. Pingback: my link
  2. Pingback: his response
  3. Pingback: diyala research
  4. Pingback: Biald Alrafidain
  5. Pingback: find out

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page