मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा शिक्षक अवकाश के लिए आवेदन
हापुड़। अब जनपद के माध्यमिक इंटर कॉलेजों के शिक्षक छुट्टियों का आवेदन मानव संदपा पोर्टल पर करेंगे। शासन से नए आदेश आने के बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों की मीटिंग ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
शासन की नई व्यवस्था के अनुसार, माध्यमिक विद्यालयों में मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टियों के आवेदन होंगे। अब तक यह व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित परिषदीय सरकारी स्कूलों में चल रही थी। शासन से नए आदेश आने के बाद डीआईओएस पीके उपाध्याय ने जिले भर के माध्यमिक इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की मीटिंग बुलाई।
मीटिंग में डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि छुट्टियों के आवेदन अब मानव संपदा पोर्टल पर होंगे। इस संबंध में आदेश प्राप्त हो गए हैं। मीटिंग में मौजूद प्रधानाचार्यों ने अपनी शंकाओं को दूर किया। साथ ही शासन के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में राजेश यादव, जितेन्द्र कुमार त्यागी, पारूल त्यागी, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 स्नेह प्रभा, कुलदीप गर्ग, डॉ0 राजीव कुमार समेत अन्य प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
8 Comments