News
महिलाओं ने मनाया होली उत्सव,गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की प्रमुख महिलाओं ने होली के त्यौहार पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बंधाईया दी हैं।
हापुड़ के पीएस गार्डन में आयोजित होली उत्सव में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के महत्व को समझाया और बंधाईया दी।
इस मौके पर पारुल जिंदल,सिमरन गोयल, बबीता, रेखा, मोनिका,आरती,
शिल्पा, सोना, ममता, दीपिका,
श्रेया आदि मौजूद थीं।
10 Comments