fbpx
ATMS College of Education
News

महिला सशक्तिकरण के तहत बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग यात्रा में गंगोत्री से गढ़मुक्तेश्वर पहुंची , अधिकारियों ने किया स्वागत

महिला सशक्तिकरण के तहत बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग यात्रा में गंगोत्री से गढ़मुक्तेश्वर पहुंची , अधिकारियों ने किया स्वागत

हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।

महिला सशक्तिकरण को लेकर
बीएसएफ की महिला कैडेट ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान की यात्रा में गंगोत्री से गढ़मुक्तेश्वर पहुंची, जहां विधायक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत किया।

राफ्टिंग अभियान की नेतृत्वकर्ता प्रियंका ने कहा कि ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान सिर्फ एक साहस की यात्रा नहीं है बल्कि यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता और उनके भीतर छिपी हुई क्षमता को उभारने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमारा उद्देश्य उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सकें।

उन्होंने बताया कि गंगोत्री से लेकर पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक 2525 किलोमीटर की इस ऐतिहासिक यात्रा में गंगा नदी पुनरुद्धार और महिला सशक्तिकरण के शक्तिशाली मंत्र के साथ यह अभियान महिलाओं के समान अधिकार और अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके।

53 दिवस की यात्रा में राफ्टिंग अभियान के तहत गढ़मुक्तेश्वर पहुंची, जहां गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम साक्षी शर्मा,रेंजर गढ़मुक्तेश्वर करन सिंह,जिला गंगा समिति के सदस्य पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग राजीव रंजन मिश्रा आदि ने यात्रा का स्वागत किया।

विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि हम सब का यह सौभाग्य है कि तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में बीएसएफ एवं एनएमसीजी के संयुक्त कार्यक्रम में हमें सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वास्तव में बीएसएफ एक नाम नहीं वरन जज्बा है जो देशभक्ती एवं देश सुरक्षा का पर्याय बन चुका है।

यात्रा के क्रम में गढ़मुक्तेश्वर में यह तीसरा प्रमुख पड़ाव है। यहां की मुख्य थीम वृक्षारोपण था जिसमें सभी अतिथियों ने हरीशंकरी लगाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया तथा यूपीएस बहादुरगढ़,महाराजा अग्रसेन सरस्वती शिशु मंदिर बहादुरगढ़, रेनबो पब्लिक स्कूल,नेह नीड़ एवं डीएम पब्लिक स्कूल की एनसीसी की छात्राओं ने वृक्षारोपण में सहयोग करते हुए विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक पौधे लगाए तत्पश्चात सभी उपस्थित जनों ने वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का एक सशक्त संदेश दिया जिसे हर व्यक्ति ने दिल से स्वीकार किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विजय यादव के तत्वाधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस यात्रा में नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा संचालित एक सचल पुस्तकालय भी साथ चल रहा है जिसका गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने बायोडायवर्सिटी पार्क में शुभारंभ किया यह सचल वाहन 12 तारीख तक विभिन्न विद्यालयों एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मेले में गंगा के प्रति समर्पित साहित्य की प्रदर्शनी लगाएगा।
इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण क्षण वह था जब देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले लोग समाज के साथ मिलकर गंगा किनारे सफाई अभियान कर रहे थे।

उन्होंने इस महाअभियान में गंगा की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखने का भी संदेश दिया सफाई के बाद सब ने एकत्र होकर गंगा की स्वच्छता की शपथ ली तब इस माहौल में जोश और समर्पण का अनूठा संगम देखने को मिला इस अवसर पर पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने सभी को संकल्प दिलाया कि वे लोग गंगा के संरक्षण के लिए सिर्फ आज ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिवस पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ अपना समर्पण करते हुए गंगा मैया की निर्मल व अविरल धारा धरोहर के रूप में अपनी आने वाली पीढियां के लिए सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे।

गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख रूप से गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया एडीएम हापुड़ संदीप कुमार प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव लोक भारती के प्रांत संरक्षक संत स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी एवं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों को बीएसएफ की टोपी लगाकर तथा मोमेंटो प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संयुक्त रूप से डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं रेंजर गढ़मुक्तेश्वर करन सिंह ने किया।

इस अवसर पर बीएसएफ के सीओ परमेंद्र कुमार ,अपूर्व राव ,मनोज,रघुवीर भूपति,विकास कुमार, राजीव रंजन मिश्रा,डॉ मनोज मलिक,विनय मिश्रा, दीपक गौड़ ,गंगा सेवक मूलचंद आर्य,रोज मिंज,प्रदीप कुमार,वन दरोगा गौरव कुमार,सोनू, सबाहुल हसन ,शुभम चौहान अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page