News
महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर किया घायल
हापुड़। न्यू शिवपुरी में बंदरों का झुंड महिला पर झपट पड़ा पैर में बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया।
हापुड़ के शिवपुरी निवासी विवेक बंसल की पत्नी शिल्पा बहल ने बताया कि वह घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान उग्र बंदर उसके पीछे दौड़ पड़े और उसे काटने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह जान बचायी। शिल्पा के पैर पर बंदरों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया।