महिला जैन मिलन सुमति की अध्यक्ष प्राची जैन, मंत्री रीमा जैन व कोषाध्यक्ष कनिका जैन निर्वाचित,दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
महिला जैन मिलन सुमति की एक साधारण मीटिंग संपन्न हुई ।जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया ।
कमेटी में अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन, मंत्री वीरांगना रीमा जैन,
कोषाध्यक्ष वीरांगना कनिका जैन,
उपाध्यक्ष वीरांगना नीति जैन,
उपमंत्री वीरांगना रितिका जैन,
को सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुना गया ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर इस मिलन को और अधिक ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। सभी सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी.
नयी अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन ने कहा की हमारी नयी कार्यकारिणी पर संस्था ने जो विश्वास दिखाया है हम उनकी अपेक्षा पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।मंत्री वीरांगना रीमा जैन ने सदस्यों का आभार कहा कि संस्था धर्म,सेवा, संस्कृति के कार्य सभी सदस्यों को साथ लेकर करेगी। निवर्तमान अध्यक्ष वीरांगना नीतू जैन ने नयी अध्यक्ष वीरांगना प्राची जैन और मंत्री वीरांगना रीमा जैन का पटका पहनाकर स्वागत किया।
सभी सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया।
7 Comments