महिला के कपड़े फाड़ अश्लीलता की, विरोध करनें पर तंमचा दिखाया
गढ़मुक्तेश्वर। जमीनी विवाद और पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर कुछ आरोपितों ने खेत पर काम कर रही थाना गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव की रहने वाली महिला पर जानलेवा हमला कर अश्लीलता का प्रयास किया।
बीच-बचाव करने पर महिला के पति और बच्चों से मारपीट की गई और उनके मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। महिला की कनपटी पर तमंचा सटाकर आरोपितों ने पुराने मुकदमे में फैसला करने का दबाव बनाया। थाना स्तर पर कार्रवाई न होने पर महिला ने शुक्रवार को एएसपी से शिकायत की है।
एएसपी को दिए शिकायती पत्र में थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि कुछ समय पहले ससुर ने पति और दो देवरों के खिलाफ गांव के निकट एनएच-09 स्थित जमीन का लीज एग्रीमेंट किया था। देवरों ने इस एग्रीमेंट के खत्म करा दिया है।
28 मार्च को पीडि़ता अपने खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान देवर और उसकी पत्नी और चार अज्ञात लोग वहां पहुंच गए। आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए पीडि़ता से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीडि़ता को बेरहमी से पीटा। आरोपितों ने पीडि़ता के कपड़े फाड दिए और अश्लीलता करने का प्रयास किया।
इस दौरान पीडि़ता के पति और बच्चे वहां पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी और मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके बाद आरोपितों ने पीडि़ता की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और पुराने मुकदमे में फैसला न करने पर हत्या की धमकी दी। हमले में पीडि़ता घायल हो गई।
आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पीडि़ता थाने पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच सीओ गढ़मुक्तेश्वर को सौंपी गई है। निष्पक्ष जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
3 Comments