महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हल्के व भारी वाहनों के लिए जनपद में आज रात से होगा रूट डायर्वज
हापुड़।
महाशिवरात्रि व ट्रैफिक व्यवस्था के कन्ट्रोल के लिए पुलिस प्रशासन ने पांच मार्च की रात से भारी वाहन जैसे ट्रक, कैंटर, ट्रैक्टर आदि माल वाहक वाहन व हल्के वाहन, कमर्शियल वाहन जैसे जीप पिकअप आदि वाहनों का रूट डायवर्जन 8 मार्च की रात तक के लिए रूट डायर्वजन रहेगा।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद के लाल कुआं से वाया बुलंदशहर होकर नरौरा से निकाला जाएगा।
हापुड़ की तरफ से आने वाले वाहनों को वाया बुलंदशहर होकर नरौरा से निकाला जाएगा।
गढ़ की तरफ से गंगा पार जाने वाले वाहनों को स्याना से वाया बुलंदशहर होकर नरौरा से निकाला जाएगा।
मेरठ की तरफ से आने वाले वाहनों को वाया बिजनौर होकर निकाला जाएगा।
मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले वाहन वाया बिजनौर होकर निकलेंगे।
मुरादाबाद से दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले वाहन वाया बहजोई से नरौरा होकर निकलेंगे।
अमरोहा से गाजियाबाद-दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन वाया नरौरा और मेरठ जाने वाले वाहन वाया बिजनौर होकर निकलेंगे।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर 5 मार्च की रात से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। जिसके लागू होने पर भारी और माल वाहक वाहनों को परिवर्तित मार्ग से होकर निकाला जाएगा। हालांकि बेहद जरूरी आवश्यक्ता से जुड़े रसोई गैस, दूध और हरी सब्जी के वाहन परमीशन के बाद हाईवे से होकर आ जा सकेंगे। रूट डायवर्जन की प्रक्रिया आठ मार्च की रात तक लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि छिजारसी टोल, बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप व ततारपुर पर डायवर्जन के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे वाहनों को अपने गंतव्यों पर सही दिशा में पहुंचाया जा सके।