महाकुंभ मेले में एक लाख आठ हजार भगवान परशुराम की प्रतिमाएं होगी वितरित – सुनील भराला
महाकुंभ मेले में एक लाख आठ हजार भगवान परशुराम की प्रतिमाएं होगी वितरित – सुनील भराला
हापुड़। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने प्रयागराज स्थित महाकुंभ 2025 को लेकर हापुड़ में अनुज शर्मा पैट्रोल पंप वालों के सरस्वती एन्क्लेव स्थित के आवास पर समाज के लोगों से वार्ता कर रहे थे।
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने बताया कि महाकुंभ में करीब एक लाख स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया गया है। इसमें राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम और कथा का सिलसिला करीब 45 दिनों तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि परिषद की एक लाख आठ हजार भगवान परशुराम की प्रतिमाएं भी लोगों में वितरित की जाएंगी। जो देशभर के विभिन्न मंदिरों और घरों में स्थापित की जाएंगी। उद्देश्य है कि हिंदू सनातन धर्म के घरों में अन्य देवी देवताओं के साथ भगवान परशुराम की भी प्रतिमाएं स्थापित हों।
उन्होंने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय पीठ द्वारा भगवान परशुराम जी के जन्म स्थान जनापाव इंदौर से जुड़े 56 स्थानों की खोज की गई है। महाकुंभ परिसर में इसकी गैलरी बनाकर प्रदर्शित की जाएगी। ताकि हिंदू सनातन धर्म के लोग भगवान परशुराम के बारे में विस्तार से जान सकें। बताया कि भगवान परशुराम जी से संबंधित 21 युद्ध भूमि स्थानों पर गैलरी बनाई जाएगी। यह वह स्थान हैं, जहां भगवान परशुराम जी ने आतताइयों का वध करके साधु संतों एवं गरीब पीड़ितों को न्याय दिलाया था।
इस मौके पर गिरीश चंद शर्मा तेल वाले ,अनुज शर्मा, अश्वनी शर्मा, सचिन शर्मा ,डॉ. संजीव वशिष्ठ आयुष शर्मा राज कुमार शर्मा ,एडवोकेट नरेंद्र शर्मा पूर्व सचिव बार एसोसिएशन हापुड कुलदीप शर्मा आदि मौजूद थे।