मस्जिद से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ थाईलैंड निवासी जमाती दिल्ली से बरामद,पुलिस ने ली राहत की सांस
हापुड़।कोरोना काल में मस्जिद में रह रहे नौ विदेशी जमातियों के नामदर्ज रिपोर्ट के बाद जमा कराए पासपोर्ट की वापसी के दौरान एक थाईलैंड निवासी जमाती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। पुलिस ने उसे दिल्ली से बरामद कर राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान हापुड़ की मरकज मस्जिद में नौ विदेशी जमातियों के पासपोर्ट पुलिस ने जब्त कर लिए थे। बाद में सभी विदेशी जमातियों के पासपोर्ट वापस करनें के आदेश किए गए थे।
पासपोर्ट वापसी के समय एक थाईलैंड निवासी अदुल लोंगकुनान अचानक गायब हो गया ,तो पुलिस ने रात दिन भागदौड़ कर उसे दिल्ली के चावड़ी बाजार से बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पूरे मामलें की जांच की जा रही हैं।
3 Comments