News
मनचले ने दी शादी ना करने पर तेजाब डालने की धमकी , एफआईआर दर्ज

मनचले ने दी शादी ना करने पर तेजाब डालने की धमकी , एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक मनचले ने गांव की युवती से छेड़छाड़ करते हुए शादी ना करने पर तेजाब डालने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है ।
पिलखुवा के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि गांव निवासी भूपेंद्र पुत्री को काफी समय से परेशान कर रहा हैं। पुत्री के घर से निकलने पर छींटाकशी व छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि पांच मार्च को आरोपी ने पुत्री से शादी करने की बात की। शादी न करने पर तेजाब डालने डाल कर जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।