मजबूत ग्राम सभा है सशक्त लोकतंत्र का आधार- अनीता हूण
हापुड़।
पारदर्शिता और भागीदारी से ग्राम सभा की मजबूती होती है और मजबूत ग्राम सभा से ही स्थानीय लोकतंत्र सशक्त होता है. उक्त बातें धनावली अट्टा की महिला प्रधान अनीता सिंह हूण ने धनावली अट्टा में आयोजित ग्राम सभा की खुली बैठक में कही।
शासनादेशों के क्रम में इस वर्ष की प्रथम खुली बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया के विषय में ग्राम सचिव नितिन कुमार ने विस्तार से जानकारी दी, इसके साथ ही आगामी प्रस्तावित निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई।
. पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों स्वशासन अथवा ग्राम स्वराज की प्राप्ति का माध्यम है. विकास की प्रक्रिया में प्रत्येक ग्रामीण की भागीदारी को जागरूक ग्राम सभा तय करती है।
. इस अवसर पर प्रधान पति कविकांत उर्फ़ सोनू, करतार सिंह, गजराज सिंह, विनोद शर्मा, देवेंद्र नेताजी, परम सिंह, विनोद, हरेंद्र, निर्मेश, विनय पाल,अजय बबलू, रविंद्र, आदि उपस्थित रहे।.
8 Comments