मकान बेचनें के नाम पर महिला से 18 लाख की ठगी, मां बेटी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-15-10-26-38-861_com.google.android.googlequicksearchbox2-300x202.jpg?resize=300%2C202&ssl=1)
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी महिला को मकान बेचनें के नाम पर 18 लाख रूपयें बयाना लेकर ठगी के मामलें में पुलिस ने मां बेटी सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला रामगंज निवासी मोनिका ने बताया कि उसने एक मकान का सौदा दंपति व उसकी बेटी से किया था। मकान बेचना 33 लाख रुपये में तय हुआ था। जिस पर मोनिका ने 18 लाख रुपये आरटीजीएस के रूप में एडवांस दिए। लेकिन इसी बीच मकान किन्ही अन्य लोगों को बेच दिया गया। जिस पर पीड़िता ने अपने रुपये वापिस मांगे। लेकिन आरोपियों ने रुपये देने के बजाए उसके साथ मारपीट कर हत्या करने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लक्ष्मी व उसके बेटे विजय, पुत्री शर्मिला, मेधा, गौरव वर्मा, मोनिका वर्मा, सुरेंद्र सोहनपाल व नितिन बालियान समेत 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
5 Comments