मकान निर्माण के लिए लोन के नाम पर धनराशि हड़पी
मकान निर्माण के लिए लोन के नाम पर धनराशि हड़पी
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में मकान बनाने को निजी कंपनी से ऋण दिलाने के नाम पर 9 हजार हड़पने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। चौकी पुलिस ने पीड़ित को रुपये वापस कराने के उपरांत चेतावनी देकर आरोपी को छोड़ा दिया।
मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी सुएब ने बताया कि दो माह पहले उसकी मुलाकात रजनी बिहार निवासी एक युवक से हुई, जिसने मकान बनाने के लिए निजी कंपनी से ऋण दिलाने का आश्वासन दिया। इस बाबत युवक ने 9 हजार रुपये की नकद
लिए। कंपनी द्वारा लोन देने के इन्कार करने पर रुपयों का तकाजा किया गया। आरोप है कि रूपयों का तकाजा करने पर आरोपी टाल मटोल करता चला आ रहा है। मंगलवार को आरोपी युवक के दिखाई देने पर उसे पकड़ चौकी पुलिस के हवाले किया।
एसएचओ रघुराज सिंह का कहना है कि चौकी पुलिस ने पीड़ित को रुपये वापस दिलाने एवं दोबारा लोन के नाम पर रुपये हड़पने की शिकायत मिलने पर जेल भेजने की हिदायत देकर छोड़ा दिया है।