News
मंत्री ने हापुड़ में किया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का लोकर्पण
मंत्री ने हापुड़ में किया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का लोकर्पण
हापुड़। कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित उद्यान विभाग और मनरेगा के कन्वर्जन्स से हाईटेक नर्सरी एवं राजकीय आलू अनुसंधान केंद्र पर शनिवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का लोकर्पण किया गया। यह लोकपर्ण उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने किया। जिसके निर्माण में करीब 312.42 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इस सेंटर की स्थापना होने से किसानों को अच्छी गुणवत्ता और रोग रहित बीज प्राप्त होगा। इसके अलावा जिले के किसानों को टिश्यूकल्चर विधि द्वारा तैयार पौध से एरोपोनिक तकनीक सीड का उत्पादन कर
प्राप्त करा जाएगा।
प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारं दिनेश प्रताप सिंह बाबूगढ़ में स्थित राजकीय आलू अनुसंधान केंद्र बाबूगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां पर सेंटर ऑफ
एक्सीलेंस फॉर पोटैटो के टिश्यूकल्चर लैब एवं प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। इसके निर्माण की कुल लागत 312.42 लाख रुपये है। जिसमे राजकीय आलू अनुसंधान केंद्र के कार्यालय
प्रक्षेत्र पर निर्मित ट्रेनिंग हॉल में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी के लिए मीटिंग हॉल का भी निर्माण कराया गया है।