मंडलीय खेलों में हापुड़ के बेसिक के स्टूडेंट्स ने जीत विभिन्न खेलों में जीते 105 गोल्ड,सिल्वर व ब्राउन्ज , अधिकारियों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बेसिक शिक्षा विभाग से जिलें से चयनित स्टूडेंट्स ने मंडल स्तर पर
विभिन्न खेलों में 105 गोल्ड,सिल्वर व ब्राउन्ज मेडल जीतें। स्टूडेंटस को अधिकारियों ने बंधाईयां दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलो के बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसम़े मंडल स्तर पर चयनित स्टूडेंट्स को गौतमबुद्धनगर में आयोजित मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी बेहद जरूरी है। सरकार की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को अधिक खेल का अवसर प्रदान किया जाए।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में कमपोजिट विद्यालय नान व प्राथमिक विद्यालय कमालपुर जनपद हापुड़ टीम की ने मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एंकाकी प्रतियोगिता में विद्यालय कमालपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में कमालपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हापुड़ ब्लॉक के 22 बच्चों ने प्रतिभाग कर गोल्ड जीता। प्रथम स्थान में 200 मी० में अनिल, 400मी० में वंशिका व दीपांशु, 80मी० हर्डल में महक, लम्बी कूद में राजिया, टेबल टेनिस में धौलाना टीम, जूडो में सिम्भावली टीम, तैराकी में गढ़ टीम ने प्राप्त किए। जनपद हापुड़ ने कुल 45 गोल्ड, 44 सिल्वर व 06 कांस्य पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता में ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सतेंद्र कुमार, जयश्री, आशा, सरिता चौधरी व खेल अनुदेशक ललित, सुबोध यादव, मुर्शीद, लोकेश, राजबहादुर, संदीप सिरोही, संजय शर्मा, अखिलेश शर्मा, भारत शर्मा, अजय, दिव्या, कमलेश, आदि शिक्षक रहे।
5 Comments