मंगलवार को हापुड़ आयेगी राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य ,वृद्धा आश्रम में मेगा मेडिकल कैंप का करेगी शुभारंभ
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/01/20220103_191346.jpg?w=780&ssl=1)
हापुड़। सम्यक सृजन सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में एक मेगा मेडिकल कैंप ग्राम दोयमी स्थित आवासीय वृद्धा आश्रम में चार जनवरी को लगाया गया। कैंप का शुभारंभ राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य एवं प्रदेश की प्रभारी डा अंजू बाला करेंगी।
संस्था की अध्यक्षा अंशु शर्मा ने बताया कि कैंप में राष्ट्रपति से पुस्कृत योग विज्ञान में माहिर प्रियाशी कौशिक एक माह तक संस्था के तत्वावाधान में सभी वृद्धों व योग सिखाकर निरोगी करेंगी।
इसके अलावा डाक्टर बीडी शर्मा, डाक्टर अजय मुदगल, डाक्टर शिवांश शुक पारस बाटला आदि वृद्धों के एवं डा. स्वास्थ्य की जांच करेंगे।
राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य एवं प्रदेश की प्रभारी डा. अंजु बाला वृद्ध की समस्या को सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका समाधान कराएंगी।
6 Comments