भीषण ठंड के चलते 30 व 31 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के विघालयों के बच्चों की रहेगी छुट्टी,शिक्षक करेंगे यू-डायस डाटा विद्यार्थी डाटा कम्पलीट
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-29-19-16-20-42_e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f7E2-300x210.webp?resize=300%2C210&ssl=1)
हापुड़ ,(अमित अग्रवाल मुन्ना)
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने प्रदेश में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी, हापुड के द्वारा दिये गये निर्देशों के
पर 30 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर का रविवार होने के कारण दिंनाक एक जनवरी से विद्यालय यथावत संचालित होगें। अवकाश अवधि में प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में अपनी उपस्थिति देगें। यदि विद्यालय में कक्षा 10 व 12 की गृहपरीक्षाऐ संचालित हो रही हो तो वे यथावत संचालित रहेगी। शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी, प्रधानाचार्य द्वारा दिये गये कार्यो यथा यू-डायस डाटा विद्यार्थी डाटा, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, हाईस्कूल के विद्यार्थियों का आन्तरिक मूल्यांकन, एस०आर० रजिस्टर प्रविष्टियों, कार्यालय अभिलेख प्रविष्टियों आदि में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे।