भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में नवदीप संस्था ने हापुड़ में किया उपभोक्ताओं को जागरूक
हापुड़।
धौलाना क्षेत्र के गांव सिरौधन में शिव मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय एनजीओ नवदीप सामाजिक विकास संस्था द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार, गाजियाबाद शाखा के तत्वाधान में ग्रामीण उपभोक्ताओं व महिलाओं को सहभागी बनाकर एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के मानक प्रोन्नति अधिकारी रोहित रॉय ने उपस्थित उपभोक्ताओं को विभिन्न वस्तुओं पर आईएसआई मार्क, इको मार्क व सोने के जेवरों पर हॉल मार्क आदि के विषय में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि बाजार में खरीदारी करते समय सभी उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में बीआईएस केयर ऐप डाउनलोड करके उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करें तथा प्रत्येक आईएसआई मार्क, इको मार्क तथा सोने के सभी एचयूआईडी प्रमाणित जेवरों को ऐप के माध्यम से जांच परख कर ही खरीदें। नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत एनजीओ के राष्ट्रीय संयोजक सचिन एन वर्मा स्वर्णकार के द्वारा सोने के जेवरों पर एचयूआईडी की उपयोगिता, अलग-अलग कैरेट के जेवर ओं को अलग-अलग दरों पर खरीदने, सोने के जेवर एक्सचेंज करने तथा ऐप के माध्यम से सोने के जेवर जांचने का तरीका बताया और कहा कि बिना जानकारी, बिना जागरूकता और बिना सतर्कता के बाजार में आपका शोषण हो सकता है। कार्यक्रम को नवदीप संस्था के संस्थापक नरेशचंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामगोपाल राणा, समाजसेवी डॉ.ओमकार शिशौदिया,अनीता राणा आदि ने भी संबोधित कर उपभोक्ता जागरूकता पर बल दिया। इस दौरान संस्था के ब्लाॅक महासचिव सागर सिंह, सत्येंद्र कुमार राणा, शिव कुमार राणा, किशन सिंह, राजकुमार, समीना, लतेश, गीता, पिंकी, नीरज, दीपमाला, रुचि आदि अनेकों उपभोक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश चंद्र वर्मा ने की।
8 Comments