भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के डॉ0 करुण शर्मा प्रवक्ता मनोनीत,मिली बंधाईया
हापुड़ । भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक प्रधान कार्यालय पर हुआ सभी विद्वानों ने अपने विचार रखें जिसमें सर्वसम्मति से आज महासभा के अनुभवी व श्रेष्ठ विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल को महासभा परामर्श बोर्ड में शामिल किया गया महासभा के कर्तव्यनिष्ठ व समर्पित विद्वान डॉ0 करुण शर्मा को महासभा प्रवक्ता तथा एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल को महासभा मिडिया प्रभारी व पंडित आशुतोष द्विवेदी को महासभा सह संगठन मंत्री पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही आचार्य राम नरेश सेमवाल जी व पंडित आशीष कुमार पोखरियाल जी समस्त विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए महासभा के सदस्य विद्वान बने विद्वान पंडित हरिकृष्ण जी, पंडित शिवम पाण्डेय जी, पंडित रामनरेश सेमवाल जी व पंडित ललित मिश्रा जी को महासभा द्वारा सम्मानित किया गया सभी विद्वानों ने एक साथ संगठित रहकर महासभा के प्रति अपना उत्तरदायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करने का निश्चय दोहराया तथा सभी विद्वानों ने महासभा अध्यक्ष जी के कार्य, मार्गदर्शन व महासभा प्रगति पर पूर्ण संतुष्टि व प्रसन्नता व्यक्त किया।
महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि सभी विद्वान महासभा के मूल उद्देश्य पर ही ध्यान केंद्रित रखें लक्ष्य पर ही कार्य हो महासभा के मार्गदर्शन की सामाजिक स्वीकार्यता व जन विश्वास सकारात्मक सोच तथा धर्मशास्त्र अनुकूल निर्णय के कारण निरंतर बढ़ रही है सही सोच के साथ एकता से संगठित रहने में ही विद्वानों की गरिमा है सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई व शुभकामनायें दी
बैठक में संरक्षक आदरणीय डॉ0 वासुदेव शर्मा जी व पंडित हरीश शर्मा जी, विशिष्ट सदस्य आदरणीय अनिल वाजपेयी जी परामर्श बोर्ड विद्वान आदरणीय पंडित आशुतोष शुक्ला जी, उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज, पंडित ब्रजेश कौशिक, मंत्री पंडित गौरव कौशिक जी , महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय जी ,लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी जी,महासभा प्रचारक पंडित प्रशांत वशिष्ठ जी, महासभा प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा जी, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी व एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल जी, पंडित अजय पाण्डेय जी, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री जी, पंडित हरिकृष्ण जी, पंडित आशुतोष द्विवेदी जी,पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल जी,पंडित शिवम पाण्डेय जी ,पंडित रामनरेश शास्त्री जी , पंडित आशीष कुमार पोखरियाल जी , पंडित ललित मिश्रा जी, पंडित अजय त्रिपाठी जी, शामिल रहें कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले जी, प्रवक्ता पंडित अजय शर्मा जी, प्रचारक पंडित जगदम्बा शर्मा जी व पंडित दुर्गाशरण वाजपेयी जी ने महासभा निर्णय पर पूर्ण सहमति व्यक्त की.