भारत विकास परिषद युवा शक्ति के अध्यक्ष सचिन गोयल के पुत्र ने प्राप्त की JEE में 98.98 पर्सेंटाइल
![भारत विकास परिषद युवा शक्ति के अध्यक्ष सचिन गोयल के पुत्र ने प्राप्त की JEE में 98.98 पर्सेंटाइल](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230429-WA0093-jpg.webp?fit=1599%2C1200&ssl=1)
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ के अध्यक्ष सचिन गोयल के पुत्र सभ्य गोयल ने 98.98 पर्सेंटाइल एवं कोषाध्यक्ष विकास गर्ग जी की पुत्री वृंदा गर्ग ने 93.31 पर्सेंटाइल JEE की परीक्ष में प्राप्त कि जिसके बाद परिषद के सभी सदस्यों से सचिन गोयल को उनके पुत्र सभ्य गोयल एवं विकास गर्ग को उनकी पुत्री वृंदा गर्ग की सफलता से लिये शुभकामनाएं दीं।
उपाध्यक्ष हिमांशु जैन कहा कि परिषद के दोनों बच्चों सभ्य गोयल एवं वृंदा गर्ग को हापुड़ विद्या रतन पुरुस्कार से जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ के वे सभी बच्चे जिन्होंने 98 पर्सेंटाइल से JEE की परीक्षा उत्तीण की है उन सभी बच्चों को हापुड़ विद्या रतन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा हापुड़ विधा रतन पुरुस्कार हमारी परिषद की ओर से उन सभी बच्चों को दिया जाता है जो विद्या के छेत्र में हापुड़ का नाम रोशन करते हैं।
11 Comments