भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने आयोजित किया करवा चौथ पर कार्यक्रम ,सीमा जैन बनी क्वीन
भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने आयोजित किया करवा चौथ पर कार्यक्रम ,सीमा जैन बनी क्वीन
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति की महिला शक्ति द्वारा करवा चौथ के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन रॉयल पैलेस पर किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी महिलाएं सुंदर परिधान पहनकर, मेहंदी लगाकर व सोलह श्रृंगार करके इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई।
इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बंदनवार प्रतियोगिता और थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं ने गेम खेल कर और डांडिया नृत्य करके कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
थाल सज्जा में माला सिंघल व बंदनवार प्रतियोगिता में अनुराधा कंसल विजयी हुई। लकी ड्रॉ द्वारा करवा चौथ क्वीन का पुरस्कार सीमा जैन को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के पश्चात सभी ने चाट व भोजन का आनंद लिया। सभी को एक-एक रिटर्न गिफ्ट भी दिया गया।
इस मौकें पर अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,सचिव
अश्वनी गर्ग , कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल ,महिला संयोजिका
सीमा जैन ,सह संयोजिका
चारुल रानी गर्ग, माला सिंघल , शिल्पी गोयल , योगिता अरोड़ा आदि मौजूद थे।