भारत विकास परिषद माधव ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव, रेनू, मोनिका, वंदना, पंखुड़ी, रूचि बनी तीज क्वीन, मेधावी बच्चों व बुजुर्गो को किया सम्मानित
हापुड़ (अमिण अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद माधव परिवार द्वारा रिमझिम बरसात के इस मस्ती भरे मौसम में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन अग्रसेन भवन,दिल्ली रोड पर को किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अनेक संस्कर्तिक नृत्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही। तीज क्वीन की प्रतियोगिता अलग अलग राउंड में खेली गयी जिसमे फर्स्ट राउंड में रेनू अग्रवाल ,दूसरे राउंड में मोनिका गर्ग ,तीसरे राउंड में वंदना अग्रवाल , चौथे राउंड में पंखुड़ी मित्तल ,एवं पांचवे राउंड में रुचि गर्ग विजयी रही।
प्रधान देवेंद्र माहेष्वरी,सचिव अनुज गोयल , कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, महिला संयोजिका पारुल गोयल एवं पारुल गुप्ता ने अपनी प्रकृति के बचाव हेतु हरियाली तीज के महोत्सव पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया।
क्लब के बच्चों द्वारा देश भक्ति के रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। हरयाली तीज उत्सव में हर साल की तरह मातृ गौरव सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों की माताजी को उनकी बहुओं द्वारा पटका पहनाया गया और सदस्यों द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में 10 नये सदस्यों का भी आगमन कराया गया जिनको पटका ,पिन और गिफ्ट से सम्मानित किया गया और माधव परिवार में आने के लिये धन्यवाद दिया।
इतने सुन्दर कार्यक्रम को इतना भव्यता पूर्वक संयोजन एवं व्यवस्थित करने के लिये कार्यक्रम संयोजिका निधि गुप्ता , पारुल गुप्ता , पारुल गोयल एवं पवन गुप्ता का आभार व्यक्त किया।माधव परिवार ने आज परिवार के सदस्यों के बच्चों द्वारा MBA ,CA एवं 10th और 12th में अच्छे नम्बरों से पास होने पर 9 बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
7 Comments