ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

भारत-पाक युद्ध 1971 की 50 वीं वर्षगाँठ विजय दिवस पर डीएम,एसपी ने जनपद के आठ शहीद योद्धाओं को याद कर दी श्रद्धांजलि, उनकी याद में किया पौधरोपण


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।

हापुड़ जनपद के पूर्व सैनिकों द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय के सहयोग से नगर पालिका स्थित शहीद स्तम्भ पर 1971 भारत-पाक युद्ध की 50 वी वर्षगाँठ को विजय दिवस के रूप में मनाते हुऐ युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को पुष्पांजली अर्पित कर व मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी।

विजय दिवस की स्वर्णिम वर्ष गाँठ पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने संदेश में कहा “विजय दिवस की स्वर्णिम वर्ष गाँठ पर हमारी सेनाओं के शौर्य और शहीदो के बलिदान को शत् शत् नमन करता हूँ एवं 1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले हापुड़ के वीर सपूत मेजर महेन्द्र सिंह गहलौत ग्राम सपनावत, लेफ्टिनेंट भरत सिंह कसाना, सिपाही राजवीर सिंह ग्राम सिखेड़ा, गनर महेन्द्र सिंह ग्राम मतनावली, राईफल मेन मोहनपाल ग्राम फत्तापुर, हवलदार आशीक अली ग्राम लुखराडा, सिपाही रामफल ग्राम अयादनगर, व सैपर श्यामलाल शर्मा को अपनी व समस्त हापुड़ जनपद वासियों की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।

एसपी दीपक भूकर ने राष्ट्र सेवा में समर्पित वीर भारतीय सैनिको को नमन करते हुए इस गौरवमयी विजय दिवस की शुभकामनाऐ दी। साथ ही पूर्व सैनिकों एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया। सी०डी०ओ० उदय सिंह एवं एडीएम श्रद्धा शाण्डिल्यायन ने भी समस्त हापुड़ जनपदवासियों को स्वर्णिम विजय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये दी।

इस मौकें पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी विवेक सिंह, पूर्व सैनिक संघ कैप्टन राजेश चौधरी, पूर्व वायू सेनाधिकारी मनवीर सिंह, आदिल, रतनपाल, शाहिद, रामवीर सिंह, इन्तजार अली, अजय सिंह, इन्द्रपाल सिंह, गोपीचन्द, विजेन्द्र सिंह, शिवकुमार, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

8 Comments

  1. Pingback: lsm99
  2. Pingback: visit the website
  3. Pingback: go88
  4. Pingback: c2c chat

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page