भाभी देवर में हुआ मामूली विवाद , बीच बचाव में आए युवक की पीट पीट कर हत्या, एफआईआर दर्ज

भाभी देवर में हुआ मामूली विवाद , बीच बचाव में आए युवक की पीट पीट कर हत्या, एफआईआर दर्ज
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में भाभी देवर के विवाद में भाभी के भाई के दोस्त की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी राहुल नागर की बहन पिंकी की शादी हापुड़ के गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। दंपत्ति अपने बच्चों के साथ गाज़ियाबाद में रहते हैं।
होली त्यौहार की वजह से सोनू अपने परिवार को लेकर देर शाम अपने गांव काठी खेड़ा आ गया था। यहां उसका देवर अंकित से किसी बात पर झगड़ा हो गया। पिंकी ने अपने भाई राहुल नागर को फोन कर बुलाया। राहुल अपने चचेरे भाई अंकित और दोस्त परवीन के साथ कार से काठीखेड़ा पहुंचा। वहां पहले से चल रही मारपीट में अंकित और पिंकी घायल हो चुके थं।
इस दौरान पड़ोसी विजेंद्र और उसके बेटे मोहित व विपिन भी मौके पर आ गए। स्थिति बिगड़ती देख राहुल अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला। प्रवीण ने राहुल को फोन कर बताया कि विपिन, अंकित और मोहित उसका पीछा कर रहे हैं। राहुल ने उसे अपनी गाड़ी तक आने
को कहा। लेकिन इससे पहले आरोपियों ने प्रवीण को पकड़ लिया।
राहुल अपने चचेरे भाई अंकित के साथ वहां से भाग गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारकर परवीन की हत्या कर दी।
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।