भाजपा ने बदली महिला सशक्तिकरण की परिभाषा-मोहन सिंह,भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित
हापुड़(अमित मुन्ना/गुड्डू शर्मा)।
भारतीय जनता पार्टी हापुड़ नगर की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सिटी प्लाजा रेलवे रोड में किया गया।
जिला महामंत्री मोहन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना अंत्योदय तक सरकार का लाभ पहुंचे पूरा करने का कार्य किया है एवं हर घर में शौचालय के साथ देश की बेटी का सम्मान को सर्वोच्च स्तर तक पहुंचाया है ,एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की नई परिभाषा को जन्म दिया है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हापुड़ जिले की प्रभारी सुनीता दयाल ने कहा कि आज छोटे से छोटे किसानों को लाभ देने का कार्य नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया है ,चाहे वह आयुष्मान योजना अंतर्गत हो ,जिसमें ₹500000 का निशुल्क इलाज आज देश की सरकार एवं प्रदेश की सरकार दे रही है, कोरोना के काल में इस योजना का देशवासियों ने भरपूर लाभ उठाया है, वही नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना काल में मुफ्त अन्न, जल एवं चरण पादुका, देकर किसी भी परिवार में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए उनकी चिंता की है । नगर अध्यक्ष विनीत दीवान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने करोना काल में अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिया और जनमानस तक अन्न जल एवं चरण पादुका पहुंचाने का कार्य किया, जिसमें हमारे कार्यकर्ता संक्रमित हुए और स्वर्गवासी भी हो गए साथ ही ,आज मंदिर मठों में योगी जी की सरकार ने संत महात्माओं का भी सम्मान इस सरकार ने दिलाया है।
शक्ति केंद्रों एवं सेक्टर के संयोजक ओ को बूथ स्तर तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पन्ना प्रमुखों के रूप में अपने कार्यकर्ताओं को लगाने का कार्य किया जाएगा ,एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से हापुड़ विधानसभा को जिताने का लक्ष्य साधने का कार्य किया है।
इस मौकें पर जिला महामंत्री श्यामेन्द्र, त्यागी ,पुनीत गोयल जी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती भारती , पूर्व विधायक विजेंद्र , पूर्व जिला महामंत्री विनोद गुप्ता , मनोज तोमर, मनोज कर्णवाल, मनीष अग्रवाल ,सतीश सिंघाल, मुदित गोयल ,प्रशांत त्यागी, विकास शर्मा गुड्डू , सौदान सिंह, संजीव शर्मा,अमित त्यागी, प्रवीण शर्मा अंकित त्यागी सुनीता शर्मा मोहित कृष्णा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
7 Comments