fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

भाजपा ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया,डॉ. पायल के नेतृत्व में किया दुर्गा भाभी को याद किया


हापुड़/गाजियाबाद(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा महिला क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि स्वतंत्र दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर 75 स्वतंत्र सेनानी वीरांगना को सम्मानित करते हुए पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गयी ।
इस अवसर पर स्वतंत्रा सेनानी वीरांगनाओं की जन्म या कर्म स्थली पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये । उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम तीन स्थानों पर आयोजित हुआ ।
पश्चिमी क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा 15 अगस्त 2021 को गाजियाबाद महानगर में स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा भाभी जी की कर्म स्थली नवयुवक मार्केट में यह कार्यक्रम संयोजिका सुचित्रा कक्कड़ के नेतृत्व में संपन हुआ ।
जिसमें दुर्गा भाभी को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा माननीय सुखप्रीत कौर , विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा डॉक्टर रश्मि रावल , प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल रही । पश्चिम अध्यक्ष वर्षा कौशिक पश्चिम की सम्पूर्ण महिला मोर्चे की नेत्री , आशा शर्मा जी , ज़िला भाजपा कार्यकारिणी एवं पश्चिम की सभी ज़िला अध्यक्ष उपस्थित रही ।
मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सुप्रीत कौर ने सेनानी भाई बहनों एवं उनके परिवारों को वीरभूमि उत्तर प्रदेश को नमन करते हुए भारत की आजादी में गाजियाबाद अग्रणी भूमिका में रहा है 15 अगस्त अमृत महोत्सव को आजादी का महोत्सव कहकर संबोधित किया एवं नारी शक्ति को पूर्ण वक्तव्य से संबोधित करते हुए दुर्गा भाभी के बलिदान का वर्णन किया और संपूर्ण नारी जाति को नारी शक्ति को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए संदेश दिया । विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा डॉक्टर रश्मि रावल जी ने कहां दुर्गा भाभी हम सब महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत है । मोदी जी ने यह जो अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प किया है यह देश की सभी वीरांगनाओं और देश के सपूतों को समर्पित है । जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं , कि हमने आजाद भारत में सांस ले रहे हैं जीवन जी रहे हैं हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते । परंतु हम एक काम अवश्य कर सकते हैं कि उनके बताए रास्ते पर चलकर देश का भला करते हुए देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं ।

संयोजिका सुचित्रा कक्कड़ ने सभी बहनो को सोशल मीडिया की जानकारी दी एवं दुर्गा भाभी को नमन किया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक ने सभी से देश की सेवा की अपील करते हुए शहीदों को नमन किया और जिला अध्यक्ष पूनम कौशिक जी ने शहीदों को याद कर उन्हें प्रणाम किया कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपमाला जी रमा गुप्ता ने सच्चे श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
समस्त क्षेत्रीय टीम की नेत्री उपस्थित रही । पश्चिम की जिला अध्यक्ष बहनो ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया ।गाजियाबाद महानगर की महिला टीम का विशेष सहयोग रहा जिनके साथ से यह कार्यक्रम दिव्य बना। हापुड़ जनपद से विशिष्ट अतिथि के तोर् पर
मंच पर क्षेत्रीय
मंत्री कविता मादरे , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पना चौहान , सदस्य मालती भारती एवं हापुड़ महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष डॉक्टर पायल गुप्ता के नेतृत्व में 50 बहने दुर्गा भाभी को नमन करने स्थल पर पहुँची ।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

10 Comments

  1. Pingback: We Talk Business
  2. Pingback: next page
  3. Pingback: ผลบอล
  4. Pingback: ruay
  5. Pingback: anti stress
  6. Pingback: ppf folie
  7. Pingback: cam coins

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page