भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बनने पर पत्रकार अवनीश त्यागी को बधाई देने का सिलसिला जारी
हापुड़ । .आगामी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के.मद्देनजर भाजपा द्वारा प्रतिदिन अपना कुनबा बढ़ाने का कार्य किया जा रहा
है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत करने.के बाद से उन्हें बधाई देने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा।
आपको बता दें,कि जनपद की सदर तहसील क्षेत्र के गांव असौड़ा.निवासी,वरिष्ठ पत्रकार अवनीश त्यागी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र.देव सिंह ने प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद से भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ता,रिश्तेदार व समर्थकों द्वारा घर पहुंचकर,फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी जा रही है। बधाई देने का
सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा।
बधाई देने वालों में मनोज वाल्मीकि,ब्लाक प्रमुख निशांत
शिशौदिया,जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला.महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी,पुनीत गोयल,पूर्व जिलामहामंत्री प्रमोद.जिन्दल,किसान मोर्चा जिला महामंत्री प्रदीप त्यागी(बबलू)डा.राहुल.त्यागी,सुधीर शर्मा,हेमराज त्यागी,गिरीश त्यागी,अजय त्यागी,राजेश
शर्मा,हर्षदीप त्यागी,रुद्राक्ष त्यागी,प्रशांत गौड आदि शामिल है।
8 Comments