भाजपा के पूर्व सांसद ने लगाए हापुड़ पुलिस पर गंभीर आरोप, मचा हड़कंप
पिलखुवा। भाजपा के पूर्व सांसद रमेशचंद तोमर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि भूमाफिया धौलाना विधानसभा क्षेत्र में जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पुलिस सांठ-गांठ कर अपराधियों को छोड़ रही है। पुलिस भाजपा का जनाधार कम करने का कार्य कर रही है।
हापुड़ में कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। धौलाना में पुलिस ने एक मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि दूसरे मामले में एक गरीब को पकड़कर जेल भेजा। दोनों मामले धोखाधड़ी से जुड़े हैं और दोनों में रिपोर्ट भी लेखपाल द्वारा दर्ज कराई गई है। वह जल्द इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर पुलिस अधिकारियों की शिकायत करेंगे। इस अवसर पर प्रवीन प्रताप, मनोज सिंह तोमर, देव कुमार, शिखर गुप्ता आदि थे।
5 Comments