भाकियू कार्यकत्ताओं ने बोला वन विभाग के दफ्तर पर हल्ला, तालाबंदी कर बैठे धरनें पर
हापुड़। जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में वनविभाग की एक जमीन को खाली करवानें की कोशिश व भ्रष्टाचार से क्षुब्ध होकर सोमवार को भाकियू कार्यकत्ताओं ने वन विभाग के दफ्तर पर हल्ला बोल तालाबंदी कर धरनें पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सैकड़ों भाकियू कार्यकत्ता जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में हापुड़ के आवास विकास कालोनीं स्थित दफ्तर पर टैक्टर ट्रोलियों में भरकर पहुंचें और कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते हुए धरनें पर बैठ गए।यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में कार्यकत्ताओं ने दफ्तर में तालाबंदी कर हंगामा किया। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वन विभाग 40 साल से बसे गांव गंगानगर को खाली कराना चाहता है और विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार हैं।
8 Comments