हापुड़(अमित मुन्ना)।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर हापुड़ से मेरठ गई एक महिला संदिग्ध अवस्था से रास्तें में ही लापता हो गई । परिजनों ने थानें में तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के अर्जुन नगर निवासी नवीन की पत्नी प्रियंका मेरठ में रक्षाबंधन पर राखी बांधनें अपनें घर से गई थी,परन्तु देर शाम तक वह मेरठ नहीं पहुंची। काफी ढ़ंढने के बाद भी महिला का पता नहीं चल सका। पीड़ित पति ने थानें में तहरीर दी हैं।
11 Comments