News
भव्यांश त्यागी ने उत्तीर्ण की जेईई मेन की परीक्षा, विद्यालय का नाम किया रोशन

भव्यांश त्यागी ने उत्तीर्ण की जेईई मेन की परीक्षा, विद्यालय का नाम किया रोशन
हापुड़।
दिनेश विद्यापीठ के छात्र भव्यांश त्यागी ने किया विद्यालय का नाम रोशन धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ के विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत छात्र भव्यांश त्यागी पुत्र अंकित त्यागी, (निवासी आवास विकास, मेरठ रोड, हापुड़) ने JEE MAINS की प्रथम चरण परीक्षा को 95% में उत्तीर्ण किया।
परीक्षा इतनी अच्छी स्कोरिंग पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ आकांक्षा त्यागी ने छात्र के मनोबल को बढ़ाते हुए JEE Mains ADVANCE की स्कोरिंग करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।