बेसिक शिक्षकों ने किया सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा – बीएसए
हापुड़। हरपाल पैलेस में बेसिक शिक्षा परिवार की ओर से जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के निर्वाचित चेयरमैन कृष्णवीर चौधरी एवं संचालक मंडल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से प्रवेश रानी को डायरेक्टर बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के चेयरमैन कृष्णवीर चौधरी भूमि विकास बैंक के चेयरमैन योगेन्द्र चौधरी सतीश चौधरी (जरोठी) द्वारा वेतन भोगी समिति के चेयरमैन ब्रिजेन्द्र कुमार डायरेक्टर मोहर सिंह,दीपक अग्रवाल, अंशु सिद्धू,कोकिला यादव को सम्मानित किया गया।
अतिथियों द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बेसिक शिक्षा परिवार का धन्यवाद किया गया।एवं बेसिक शिक्षा परिवार को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। नीट की परीक्षा पास करने पर यशवर्धन बौद्ध का सम्मान किया गया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज पाल सिंह संचालन उम्मेद अली ने किया । देवेन्द्र शिशौदिया अशोक कुमार राजेन्द्र यादव सतेन्द्र शिशौदिया महेश अंशु ममता नीमा रजनी अल्का सतेन्द्र सुनील सुशील तनुराधा विनोद अजय उमेश त्यागी मुताहिर आसिफ लियाकत राशिद नीरज चौधरी मनवीर जितेन्द्र आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।