News
बीज व्यापारी पर दंबगों ने किया जानलेवा हमला,रिवाल्वर की बट मारकर किया घायल
हापुड़(अमित मुन्ना)।
देर रात आधा दर्जन दंबग युवकों ने पेमेंट लेकर घर लौट रहे एक युवा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर मारपीट व रिवाल्वर की बट मारकर घायल कर फरार हो गए। इस दौरान व्यापारी पिटाई के चलते बेहोश हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आर्यनगर निवासी हनी त्यागी की आर्यनगर के बाहर गौतम बीज भंडार की दुकान है। देर रात्रि हनी पेमेंट लेकर घर लौट रहा था,तभी आर्यनगर स्थित पैट्रोल पम्प के बराबर गली में हनी पर आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हनी को पीट पीटकर रिवाल्वर की बट से बेहोश कर दिया और फरार हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही हैं।
11 Comments