बिजली विभाग का कारनामा: बुजुर्ग चाय विक्रेता को भेजा 1.20 लाख की रिकवरी का नोटिस
हापुड़़ । हापुड़़ बिजली विभाग भी कारनामों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे ही एक मामला देखनें को मिला, जब हापुड़़ के दोमयी गांव में चाय का खोखा लगानें चायविक्रेता को विभाग नै 1.20 लाख की रिकवरी का नोटिस भेजा,तो उसके होश उड़ गए।
हापुड़़ के दोयमी निवासी रविदत्त शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उस समय खंभे से घर की दूरी अधिक बताकर कनेक्शन देने से इन्कार कर दिया गया था। वर्ष 2017 में दीन दयाल योजना में खंभे लगने पर उसे बिजली मिल सकी। आरोप है कि ऊर्जा निगम की ओर से उसे 1.20 लाख रुपये की बकायेदारी का नोटिस मिला हैं।
वह चाय का खोखा चलाकर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। ऐसे में 1.20 लाख रुपये वह कहां से लाएगा, जब उसने बिजली का प्रयोग ही नहीं किया तो बिल की रिकवरी किसी आधार पर भेजी गई है।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2017 के बाद से उसने बिजली का प्रयोग किया है, जिसका समय पर बिल भुगतान भी कर रहा है।
5 Comments