बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन,बालिकाओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में यहां देवलोक कॉलोनी में एक बाल संस्कार शिविर का समापन किया गया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने बालिकाओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया इसके साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि एक शिक्षित और आत्मनिर्भर लड़की अपने परिवार समाज और राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान देती है|
सचिव एडवोकेट शिल्पी गर्ग ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक का समाज में योगदान अतुलनीय होता है । उन्होंने कहा कि बालिकाएं अगर शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं तो वे देश के विकास में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा किसी भी देश के विकास के लिए बेटियों का शिक्षित होना आवश्यक है|
महिला संयोजिका बीना गर्ग ने कहा “बालिकाओं को दें शिक्षा का उजियारा, पढ़ लिख कर करे रोशन जग सारा” | मीडिया प्रभारी बबीता सिंह ने कहा कि बालिकाओं का हौसला अगर हम इस तरह से बढ़ाते हैं तो वे एक दिन कल्पना चावला जैसी महान बनकर विश्व पटल पर छा जाती हैं। उन्होंने कविता की पंक्तियों के माध्यम से कहा “कल तक जो थी नादान, बना रही आज वह खुद की इक पहचान,
शिक्षा से बन रही अब महान, समाज में बढ़ रहा उनका सम्मान” कार्यक्रम संयोजिका बीना वर्मा ने कहा कि वे प्रशिक्षण केंद्र पूर्ण रूप से निशुल्क ही लगा रहीं हैं।इस केंद्र से प्रतिवर्ष कई बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें पार्लर प्रतियोगिता में आकृति,गोरी,राधा,स्टिचिंग में अंजली,कविता,वंशिका, मेंहदी में,अपेक्षा,दीपा,वैस्नवी, डांस में भूमिका,चांदनी,वैस्नवी ,ढोलक में अपेक्षा,शगुन,गोरी, क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर पूनम गुप्ता,एडवोकेट ज्योति सिंह,विनीता चौधरी,ममता अग्रवाल,कविता गुप्ता, डा स्वाति गर्ग गुंजन वर्मा,कविता बंसल,रेनू गर्ग,माधवी सिंह,पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल, उपस्थित थे
संयोजक बीना वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।