बारात की बस व कार में हुई टक्कर,लगा जाम
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गुरुवार को बारात में जा रही बस ने स्पीड़ ब्रेकर पर धीमी करनें से पीछे से आ रही बारातियों की कार जा टकराई। कुछ बराती मामूली रूप से घायल हो गए। टक्कर से सड़क जाम हो गई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जाम खुलवाकर ट्रैफिक सुचारू किया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर एक प्राईवेट बस बारात लेकर बंदायू से मेरठ जा रही थी, जैसे ही बस थाना हापुड़ देहात के नए बाईपास के पास स्पीड ब्रेकर पर रूकी,तो पीछे से तेज गति से आ रही बारातियों की कार बस में पीछे से जा टकराई। टक्कर लगते ही बरातियों में चीख-पुकार मच गई, कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना से जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच पर पहुंच जाम खुलवाया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रवाना कर दिया।
7 Comments