हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक फाईनेंस कम्पनी का कर्मचारी कलेक्शन के बाद वापस लौट रहा था,तभी बाईकसवार बदमाशों ने उससे 70 हजार रूपयें लूट कर फरार हो गया। पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
जनपद मेरठ के थाना बहसमा क्षेत्र के गांव बटावली निवासी अभिषेक लांबा ने बताया कि वह गढ़ स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में एसएम के पद दी। पर कार्यरत है। मंगलवार को वह मेरठ रोड पर गढ़ क्षेत्र के गांव खिलवाई और जनूपुरा में बाइक पर सवार होकर लोगों को लोन के रूप में दी गई धनराशि का कलेक्शन कर गांव पौपाई की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह
पौपाई में लिंक मार्ग पर शराब की दुकान के पास पहुंचा तो पीछे से दो बाइकों पर चार बदमाश पहुंचे और उसे रोककर बाइक की चाबी निकाल बदमाशों ने उसे आतंकित करते हुए उसके पास से बैग में रखी 70 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी ।
कोतवाली प्रभारी अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है,
12 Comments