बाइकसवार युवकों ने किसान से हड़पे 35 हजार रुपए
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने एक किसान से धोखाधड़ी कर 35 हजार रुपए उड़ाकर फरार हो गए।
गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के गांव लठीरा किसान रामधन मंगलवार की सुबह को चौपला की जवाहरगंज मंडी में अपनी सरसों बेचने आया था। बिक्री होने के बाद वह सरसों का साढ़े पैंतीस हजार का भुगतान लेकर घर को वापस लौट रहा था, तो इसी दौरान रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसे रोक लिया। जिन्होंने नोट खुलाने की आड़ में उसे रोक
लिया और फिर सरसों की बिक्री से जुड़ी सारी रकम अपने हत्थे करते हुए उसे रद्दी से भरा पैकेट थमाकर कुछ ही पलों के भीतर वहां से रफूचक्कर हो गए। किसान ने कुछ देर के बाद पैकेट को खोला तो उसमें कागज के टुकड़ा भरे देख उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।