News
बाइकसवार बदमाशों ने ऑटो में बैठीं युवती से मोबाइल व पर्स लूटा, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में हापुड़ से वापस अपने घर लौट रही ऑटो में बैठीं युवती से बाइकसवार बदमाशों ने मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सिंभावली के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया गांव निवासी प्रियंका ने बताया कि वह 31 जुलाई को वह किसी काम से हापुड़ गई थी। जहां से वह ऑटो में सवार होकर गांव लौट रही थी। सिंभावली गांव के गेट के सामने पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे, जिन्होंने उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया। उसने शोर मचाते हुए पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गए।
सीओ पीयुष ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।