बांके बिहारी मंदिर हादसाः श्रद्धालु मरते व बेहोश होतें रहें,अधिकारी परिवार के साथ करते रहें वीडियोग्राफी, वीड़ियों वायरल ,कार्यवाही की मांग
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
मथुरा में बांके बिहारी जी के मंदिर में हुए दर्दनाक हादसें में मरें श्रद्धालुओं व बेहोशी के बीच वीआईपी व पुलिस अधिकारी व्यवस्था की बजाएं वीड़ियों ग्राफी करते रहें। हापुड़ के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से संबंधित जिम्मेदारी आधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से शनिवार को 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंदिर में मंगला आरती शुरू हुई। आंगन में 800 लोगों की कैपेसिटी थी। लेकिन 50 गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। पीछे खड़े लोग अपने सामने वाले को धक्का देते हुए अंदर जाना चाहते थे। आगे वालों पर दबाव बढ़ता गया। नतीजा ये रहा कि एक महिला और एक पुरुष की दम घुटने से मौत हो गई। 8 श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
घटना के वक्त बड़े अधिकारी मौजूद बांके बिहारी मंदिर में जिस वक्त यह हादसा हुआ जिले के डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त वहां मौजूद थे। यह सभी मंदिर के बालकनी पर परिवार के साथ खड़े थे। नीचे जब धक्का-मुक्की जारी थी तब ऊपर खड़े अधिकारी वीडियो बना रहे थे। लोगों को मंदिर से निकालने के लिए पहले से तय 1 और 4 नंबर गेट से भी लोग अंदर आने लगे। इससे बाहर निकलने का रास्ता ही बंद हो गया। पुलिस मंदिर के बाहर तो थी लेकिन अंदर नहीं।
हापुड़ के श्रद्धालु नीटू भषीन,मुकुल ,पुनीत,अमित व अन्य सैकड़ों श्रद्धालुओं ने घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की हैं।
2 Comments